Darshan Raval - ISS QUADAR SONG LYRICS | इस क़दर सॉन्ग लिरिक्स
Darshan Raval - ISS QUADAR SONG LYRICS | इस क़दर सॉन्ग लिरिक्स
LYRICS IN HINDI:
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा हद से पार हो गया..
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा हद से पार हो गया..
दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे
दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें
पहलू में हरदम बैठे रहें
डूबे रहें तेरे आँखों में
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा हद से पार हो गया
हमें इश्क़ है तेरी यादों से
हमें इश्क़ है तेरी बातों से
तेरे नींद में आते ख्वाबों से
तेरे साथ हुई मुलाक़ातों से
ओ ओ हो हो ओ..
ओ ओ ओ ओ ओ..
मुझे इश्क़ है तेरे छूने से
मुझे इश्क़ है तेरा होने से
तेरे हाथ में अपने हाथों से
तेरे साथ कटे दिन रातों से
चेहरे को तेरे देखा करें
चेहरे को तेरे देखा करें
लेके तुझे इन बाहों में
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज़्यादा हद से पार हो गया
आँखें यह मुझसे कहे
बस तुमको यह तकती रहें
तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह
दिल तो चाहे देदे तुझको
फूलों से भारी राहें
तुम्हारी हर अदा तुमहरि हर नज़र
पे हम मरने लगे
उन पे हम मरने लगे…
इस कदर तुमसे प्यार हो गया
इस कदर दिल निसार हो गया
इस कदर बेकरार हो गया
इस कदर अब खुमार हो गया
इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
इस क़दर दिल निसार हो गया
इस क़दर बेकरार हो गया
इस क़दर अब खुमार हो गया
LYRICS IN ENGLISH:
THANK YOU!
Comments
Post a Comment